
जयपुर21 मिनट पहले
बैंकिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेज और ग्रामीण कृषि बैंकिंग विभाग में भर्ती निकली है। इसके तहत 47 एग्री मार्केटिंग ऑफिसर समेत 167 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभ्यर्थी 27 जनवरी तक बैंक ऑफ़ बड़ौदा की वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
वैकेंसी डिटेल्स
पदों का नामपदों की संख्या
वेल्थ मैनेजमेंट प्रोफेशनल |
58 |
हेड वेल्थ स्ट्रैटेजिस्ट (निवेश और बीमा) |
1 |
वेल्थ स्ट्रैटेजिस्ट (निवेश और बीमा) |
28 |
निवेश अनुसंधान प्रबंधक (पोर्टफोलियो और डेटा विश्लेषण और अनुसंधान) |
2 |
पोर्टफोलियो रिसर्च एनालिस्ट |
2 |
एनआरआई वेल्थ प्रोडक्ट्स मैनेजर |
1 |
उत्पाद प्रबंधक (व्यापार और विदेशी मुद्रा) |
1 |
ट्रेड रेगुलेशन – सीनियर मैनेजर |
1 |
उत्पाद प्रमुख-निजी बैंकिंग |
1 |
ग्रुप सेल्स हेड (वर्चुअल आरएम सेंटर) |
1 |
प्राइवेट बैंकर – रेडियंस प्राइवेट |
20 |
एग्रीकल्चर मार्केटिंग ऑफिसर |
47 |
आयु सीमा
- हेड वेल्थ स्ट्रेटेजिस्ट (इन्वेस्टमेंट एंड इंश्योरेंस) – 31 से 50 वर्ष
- वेल्थ स्ट्रेटेजिस्ट (इन्वेस्टमेंट एंड इंश्योरेंस)- 24 से 45 वर्ष
- इन्वेस्टमेंट रिसर्च मैनेजर (पोर्टफोलियो एंड डाटा एनालिसिस एंड रिसर्च)– 23 से 35 वर्ष
- पोर्टफोलियो रिसर्च एनालिस्ट – 22 से 35 वर्ष
- एनआरआई वेल्थ प्रोडक्ट मैनेजर – 26 से 40 वर्ष
- प्रोडक्ट मैनेजर (ट्रेड एंड फोरेक्स) – 24 से 40 वर्ष
- ट्रेड रेगुलेशन-सीनियर मैनेजर- 24 से 40 वर्ष
- प्रोडक्ट हेड-प्राइवेट बैंकिंग – 24 से 45 वर्ष
- ग्रुप सेल्स हेड (वर्चुअल आरएम सेंटर) – 31 से 45 वर्ष
- प्राइवेट बैंकर – रेडियंस प्राइवेट – 33 से 50 वर्ष
- एग्रीकल्चर मार्केटिंग ऑफिसर – 25 से 40 वर्ष
- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 3 वर्ष और एससी – एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट दी गई है।
शैक्षणिक योग्यता
हेड वेल्थ स्ट्रैटेजिस्ट (निवेश और बीमा) पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास मैनेजमेंट में डिग्री या डिप्लोमा होना जरूरी है। वहीं, एग्रीकल्चर मार्केटिंग ऑफिसर पद के लिए अभ्यर्थी के पास एग्रीकल्चर में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
सिलेक्शन प्रोसेस
अभ्यर्थियों का सिलेक्शन पर्सनल इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन के जरिए किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपये और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए का भुगतान करना होगा।